अयोध्या: राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का प्रयास, हिरासत में समुदाय विशेष का युवक

राम नगरी अयोध्या से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राम मंदिर परिसर में धार्मिक गतिविधि करते युवक को हिरासत में लिया गया है।

अयोध्या: राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का प्रयास, हिरासत में समुदाय विशेष का युवक
Published By- Diwaker Mishra

अयोध्या से आज़म खान की रिपोर्ट

अयोध्या/जनमत न्यूज़। राम नगरी अयोध्या से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राम मंदिर परिसर में धार्मिक गतिविधि करते युवक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिया गया युवक समुदाय विशेष का बताया जा रहा है । 

पकड़े गए युवक ने राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का प्रयास किया। रोके जाने पर संप्रदाय विशेष के नारे लगाए,मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में लिया गया है। खुफिया एजेंसी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व सुरक्षा टीम पूछताछ कर रही है।

इस सनसनीखेज मामले पर जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट ने भी मौन साध रखा है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है, युवक दक्षिणी परकोटे पर नमाज पढ़ रहा था। हालाँकि मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।