देश में एक बार फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा,कुल सक्रिय मामले हुए 1009
देश में कोरोना वायरस (Covid-19) का खतरा एक बार फिर सिर उठाने लगा है। बीते सात दिनों में 752 नए केस सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है।

नई दिल्ली/जनमत:- देश में कोरोना वायरस (Covid-19) का खतरा एक बार फिर सिर उठाने लगा है। बीते सात दिनों में 752 नए केस सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। इस दौरान 305 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, लेकिन 7 लोगों की मौत ने हालात की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 19 मई के बाद सबसे ज्यादा मामले केरल (335) में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (153), दिल्ली (99), गुजरात (76) और कर्नाटक (34) का नंबर आता है।
राज्यवार कोरोना केसों की स्थिति:
राज्य नए केस कुल सक्रिय मामले
केरल 335 403
महाराष्ट्र 153 209
दिल्ली 99 104
गुजरात 76 83
कर्नाटक 34 47
उत्तर प्रदेश — 15
पश्चिम बंगाल 4 12
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 26 मई की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1009 हो गई है। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में कम है, लेकिन इसके बढ़ते रुझान को लेकर स्वास्थ्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सामने आए कोरोना मामलों में दो नए वेरिएंट्स की मौजूदगी पाई गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन्हीं वेरिएंट्स के कारण संक्रमण में तेजी देखी जा रही है।
पश्चिम बंगाल में भी चार नए कोविड केस रिपोर्ट किए गए हैं। अब राज्य में कुल 11 सक्रिय मामले हैं, जिनमें अधिकांश कोलकाता और उसके उपनगरों से हैं। 19 मई तक राज्य में केवल एक सक्रिय केस था।
इसके साथ ही बिहार के पटना में भी को 31 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बिहार में इस लहर का पहला केस है। बताया गया है कि संक्रमित व्यक्ति की कोई हालिया यात्रा इतिहास नहीं है।
केंद्र और राज्य सरकारें स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।