इंसानियत हुई शर्मसार : बुजुर्ग को जिंदा दफनाने की, की गई कोशिश
जनपद के फरह थाना क्षेत्र के गांव धाना जीवना से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दबंगई की हदें पार करते हुए एक बुजुर्ग के सम्मान को पैरों तले कुचल दिया गया।

मथुरा/जनमत न्यूज। जनपद के फरह थाना क्षेत्र के गांव धाना जीवना से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दबंगई की हदें पार करते हुए एक बुजुर्ग के सम्मान को पैरों तले कुचल दिया गया।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, गांव में पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंग जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही इसकी सूचना पीड़ित को मिली, वह अपने 90 वर्षीय बुजुर्ग पिता के साथ मौके पर पहुंचा और दबंगों को रोकने का प्रयास किया। बस इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने पिता-पुत्र की जमकर पिटाई की। पिटाई करने के बाद भी जब मन नहीं भरा, तो बुजुर्ग को गड्ढे में धकेलकर जिंदा दफनाने की कोशिश की गई। बुजुर्ग जान और इज्जत की भीख मांगते रहे, लेकिन आसपास खड़े लोग भी दबंगों के डर से चुप रहे।
पीड़ित ने तुरंत थाना प्रभारी से जान बचाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। वीडियो साक्ष्यों के आधार पर आठ नामजद और आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।