खनन अधिकारी से मारपीट और गाली-गलौज करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार

पुलिस टीम को देखते ही एक ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद जब टीम ने उसका पीछा किया, तो कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

खनन अधिकारी से मारपीट और गाली-गलौज करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। खनन अधिकारी से अभद्रता और मारपीट के मामले में शिवगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 29 अक्टूबर का है, जब खनन निरीक्षक सुरेश लकड़ा अपनी टीम के साथ अवैध खनन की जांच करने पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम को देखते ही एक ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद जब टीम ने उसका पीछा किया, तो कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने खनन अधिकारी और उनकी टीम के साथ मारपीट, अभद्रता और गाली-गलौज की। घटना के बाद खनन निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने जांच के बाद विक्रम सिंह निवासी ग्राम हथरोहना थाना शिवरतनगंज, जनपद अमेठी और दीपक सिंह निवासी हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुटा सिंह, रणविजय सिंह और धनपति सिंह अब भी फरार हैं। पुलिस ने जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।