दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गोली नहीं, फेफड़ा फटने और पसलियां टूटने से हुई मौत

मोकामा हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं, फेफड़ा फटने और पसलियां टूटने से हुई। जानें पूरी सच्चाई।

दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गोली नहीं, फेफड़ा फटने और पसलियां टूटने से हुई मौत
Published By- A.K. Mishra

बिहार/जनमत न्यूज़:- बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों के पैनल ने खुलासा किया है कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि फेफड़ा फटने और सीने की पसलियां टूटने से हुई है

दुलारचंद को पैर की टखने (एंकल) के पास गोली लगी थी, जो आर-पार निकल गई — जो जानलेवा नहीं मानी जाती।उनके शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। डॉक्टरों का अनुमान है कि फेफड़े फटने और सीने की हड्डियां टूटने की वजह से मौत हुई है।पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट आज जारी हो सकती है

डॉक्टरों का बयान:

मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ. अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि "गोली सिर्फ पैर में लगी थी और वह घातक नहीं थी। शरीर पर अन्य गहरी चोटों के निशान हैं। हमारी रिपोर्ट फेफड़े फटने और पसलियों के टूटने की ओर इशारा करती है।"

इस खुलासे से यह सवाल उठ रहा है कि जब गोली लगना मौत का कारण नहीं थी, तो दुलारचंद यादव की मौत कैसे हुई? पुलिस फिलहाल पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

जन सुराज समर्थक, पूर्व RJD नेता दुलारचंद यादव की 30 अक्टूबर को हत्या हुई थी। आरोप था कि उन्हें चुनावी हिंसा में गोली मार दी गई। इस मामले में JDU उम्मीदवार अनंत सिंह के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज है। चुनाव आयोग ने भी इस हत्याकांड पर DGP से रिपोर्ट मांगी है। मोकामा सीट पर इस बार अनंत सिंह (JDU) और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी (RJD) के बीच तनावपूर्ण मुकाबला है।