चंदौली: अनियंत्रित होकर बच्चों पर पलटा तेज रफ्तार मिट्टी लदा डंपर, 5 वर्षीय बच्चे की मौत
उप्र के चंदौली जनपद में तेज रफ्तार मिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा गया जिससे 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट
चंदौली/जनमत न्यूज़। उप्र के चंदौली जनपद में तेज रफ्तार मिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा गया जिससे 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार की है।
मिली जानकारी के अनुसार उतरौत बाजार में मिट्टी लदा डंपर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए बच्चों पर पलट गया, जिससे 5 वर्षीय शिवांश पुत्र छोटू की दर्दनाक मौत हो गई। मलबे में अन्य बच्चों के भी दबे होने की आशंका है।
घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। मौके पर सैकड़ों लोग पहुँच गए। नशे में धुत डंपर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया, हादसे के नाते इलाके में तनाव व्याप्त है।

Janmat News 
