बहराइच - सेंचुरी एरिया में बने 4 मजारों पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार बड़ी-बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जनपद बहराइच में एक बार फिर सेंचुरी इलाके में किए गए अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर गरजा है ...

बहराइच/जनमत:उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार बड़ी-बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जनपद बहराइच में एक बार फिर सेंचुरी इलाके में किए गए अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर गरजा है और जंगल की जमीन पर बने मजारों को ध्वस्त किया गया है। वन विभाग की तरफ से देर रात आधा दर्जन से अधिक बुलडोजर चलाकर लक्कड़ शाह, भंवर शाह, चमन शाह एवं शहंशाह की दरगाह के नाम पर किये गए अतिक्रमण को जमीदोंज कर दिया गया है ।
डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि अतिक्रमण का मामला काफी दिनों से न्यायालय में चल रहा था, जिसमें वन विभाग के पक्ष में फैसला आया था जिसके बाद से अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर स्वत अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था
लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब आक्रमण नहीं हटाया गया तो देर रात बुलडोजर की कार्रवाई करके चारों मजारों को ध्वस्त कर दिया गया है।
आपको बता दें कि लक्कड़ शाह बाबा के नाम पर सैकड़ो साल से मुर्तिहा जंगल के बीच बहुत बड़ी दरगाह बनाई गई थी। जिस पर जेठ माह में हर वर्ष मेला भी लगता था। हालांकि इस बार वन विभाग ने मेले को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया था और अब कार्रवाई करते हुए सभी दरगाहों को ध्वस्त कर दिया गया है। डीएफओ बी शिव शंकर का कहना है कि यह सेंचुरी इलाका है कोर जोन इलाका होने की वजह से यहां पर संरक्षित जीव जंतुओं का ठिकाना रहता है जिसकी वजह से मजार को हटाया गया है।