कानपुर के जाजमऊ में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में अस्फराबाद मोहल्ले की सड़क पर मिला।...

कानपुर के जाजमऊ में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
Reported By: Nanak Chandra,Published By: Satish Kashyap

कानपुर/जनमत:कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में अस्फराबाद मोहल्ले की सड़क पर मिला। शव की स्थिति ऐसी थी जैसे वह बैठा हो, लेकिन वह मृत था। मोहल्ले के लोगों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही जाजमऊ थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। काफी प्रयासों के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत युवक को देर रात मोहल्ले में टहलते हुए देखा गया था। उसका कुछ युवकों से विवाद और गाली-गलौज भी हुआ था। इसके बाद सुबह उसका शव मिलने से क्षेत्र में हत्या की आशंका गहरा गई है।

एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव पर कोई गंभीर चोट का निशान नहीं मिला है, लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।

फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज से घटना की सच्चाई जानने की कोशिश जारी है।