UP T20 Leagueके बाद रणजी पर अब फोकस, करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी ने दिलाई काशी रुद्रास को खिताबी जीत
UP T20 League 2025 Final: काशी रुद्रास ने दूसरी बार खिताब जीता। कप्तान करन शर्मा और ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने शानदार पारियों से टीम को जीत दिलाई। अब दोनों रणजी ट्रॉफी में दिखाएंगे दम।
लखनऊ/जनमत न्यूज़:– उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग (UP T20 League) का खिताब एक बार फिर काशी रुद्रास ने अपने नाम किया। टीम की इस दूसरी चैंपियनशिप में कप्तान करन शर्मा और ओपनर अभिषेक गोस्वामी की अहम भूमिका रही। दोनों बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता बल्कि आगामी रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी भी मजबूत कर दी।
करन शर्मा बने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज
कप्तान करन शर्मा ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की और 12 मैचों में 519 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनकी स्थिर पारियों ने काशी रुद्रास को कई बार जीत की राह दिखाई।
अभिषेक गोस्वामी की फाइनल में दमदार पारी
अभिषेक गोस्वामी का प्रदर्शन शुरुआत में औसत रहा, लेकिन फाइनल मैच में उनके अर्धशतक ने टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में 252 रन जोड़े।
एक चैनल से बातचीत में अभिषेक ने कहा –“यूपी टी-20 खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का शानदार मौका देती है। मेरे लिए यह सीजन अच्छा रहा। टीम चैंपियन बनी। अब फोकस रणजी ट्रॉफी पर है।”
रणजी में भी दिखा चुके हैं दम
पिछले रणजी सत्र में अभिषेक ने लगातार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 198 और 186 रनों की पारियां खेलकर उत्तर प्रदेश के लिए मुकाबले बचाए। कुल 6 मैचों की 9 पारियों में 49 की औसत से 448 रन बनाकर वह सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए।
उनका बेहतरीन फुटवर्क और रन बनाने की निरंतरता उन्हें इस बार भी रणजी टीम का मजबूत दावेदार बनाती है।

Janmat News 
