प्राथमिक विद्यालय परिसर में अचेत अवस्था में मिली विवाहिता युवती, इलाज के लिए प्रयागराज रेफर
युवती की पहचान संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे चिरंजीवी गांव की निवासी के रूप में हुई है। बताया गया कि युवती शादीशुदा है और दिसंबर माह में उसका पति से संबंध टूट गया था।
प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे मीतन की बाउंड्री के भीतर एक युवती के अचेत अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को तत्काल उपचार के लिए लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार युवती की पहचान संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे चिरंजीवी गांव की निवासी के रूप में हुई है। बताया गया कि युवती शादीशुदा है और दिसंबर माह में उसका पति से संबंध टूट गया था।
एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने बताया कि बीते दिन युवती के पिता द्वारा अपराह्न में गुमशुदगी से संबंधित सूचना दी गई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बुधवार सुबह युवती के घायल अवस्था में मिलने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे उपचार के लिए भेजा।
एएसपी ने बताया कि युवती के साथ घर से भागे युवक की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Janmat News 
