लखनऊ: फर्जीवाड़ा करके एक्स-रे टेक्नीशियन बने कर्मचारियों पर FIR की तैयारी
UP Health Department Scam: 2016 में हुई एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़ा उजागर। कई जिलों में एक ही नाम से नौकरी करने का मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग FIR की तैयारी में।

लखनऊ/जनमत न्यूज़:- प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती घोटाला तेजी से सुर्खियों में है। रविवार को अवकाश होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग महानिदेशालय खुला रहा, जहां कई जिलों के सीएमओ ने निदेशक को जालसाजी कर नौकरी पाने वाले कर्मचारियों के दस्तावेज सौंपे। अब इन दस्तावेजों का मिलान महानिदेशालय में मौजूद रिकॉर्ड से किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
2016 की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा
वर्ष 2016 में प्रदेश में 403 एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती हुई थी। जांच में सामने आया है कि एक ही नाम से कई जिलों में नौकरी करने के मामले हैं। हाथरस, रामपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं, बलरामपुर और बांदा जिलों के सीएमओ रविवार को महानिदेशालय पहुंचे और दस्तावेज सौंपे। जांच में यह भी पता चला है कि अर्पित नाम से 6 जिलों में नौकरी की जा रही थी।
आधार कार्ड और मार्कशीट में भी जालसाजी
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आधार कार्ड, मार्कशीट और पंजीयन प्रमाण पत्र में गड़बड़ी की गई है। हाथरस जिले को छोड़कर बाकी पांच जिलों के टेक्नीशियन जांच से पहले ही गायब हो गए हैं।
अन्य जिलों से भी मांगी गई रिपोर्ट
फर्जीवाड़े के दायरे को देखते हुए विभाग ने अन्य जिलों से भी रिपोर्ट मांगी है। अंकुर और अर्पित नाम से कई जिलों में नौकरी करने के मामलों में मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, हरदोई, लखीमपुर, गोंडा, बदायूं, आजमगढ़ और ललितपुर से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।