हरदोई में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली, एक आरोपी हिरासत में

क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है तथा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

हरदोई में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली, एक आरोपी हिरासत में
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट —

हरदोई/जनमत न्यूज। जिले में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों द्वारा एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने नामजद एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

यह वारदात माधौगंज थाना क्षेत्र के अटवा अली मर्दानपुर गांव की बताई जा रही है। गांव निवासी सुखवासी पुत्र सतनाम दवा लेने के लिए घर से निकले थे और दवा लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के ही राजाराम, गजराज, विजय कुमार और अशोक कुमार ने पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने सुखवासी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है तथा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।