बरेली: मुस्लिम युवती ने की घर वापसी, धर्म की दीवार तोड़कर अंजुम बी ने लिए सात फेरे; बन गई अंजलि
बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधौली निवासी 22 साल की अंजुम वी ने सिंधौली निवासी मोनू वर्मा के साथ हिन्दू रीति रिवाज से बरेली के ही एक शिव मंदिर में शादी कर सात फेरे लिए।
बरेली से अनूप रायजादा की रिपोर्ट
बरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधौली निवासी 22 साल की अंजुम वी ने सिंधौली निवासी मोनू वर्मा के साथ हिन्दू रीति रिवाज से बरेली के ही एक शिव मंदिर में शादी कर सात फेरे लिए।
दोनों 5 साल पहले एक दूसरे को एक दोस्त के जरिए मिले थे, अंजुम ने 25 जनवरी को अपना घर छोड़ दिया और मोनू के पास आ गई जिसमें बाद दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली और अंजुम से अंजलि बन गई। अंजुम को भगवान कृष्ण बहुत पसंद है जिनके मंदिर में भी कई बार मोनू के साथ दर्शन करने गई।

Janmat News 
