रायबरेली में चोरी की घटनाओं पर पुलिस का एक्शन, चोरी की 10 बैटरियों सहित 3 चोर गिरफ्तार

रायबरेली जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की गई 10 बैटरियों के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

रायबरेली में चोरी की घटनाओं पर पुलिस का एक्शन, चोरी की 10 बैटरियों सहित 3 चोर गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। रायबरेली जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की गई 10 बैटरियों के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई।

पुलिस के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित एक टायर की दुकान से बैटरियों की चोरी की शिकायत मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में बछरावां रोड स्थित बावन बीघा मैदान के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सभी 10 बैटरियां बरामद कर ली गई हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान चंद्रबाबू, निवासी सर्वोदय नगर, थाना मिलएरिया, निगम कुमार, निवासी सर्वोदय नगर, थाना मिलएरिया, और प्रवेश कुमार, निवासी विसन का पुरवा, थाना भदोखर के रूप में हुई है।

पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी पेशेवर चोर हैं और पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।