औरैया में युवती ने बिना ड्राइवर चलती कार में थामा स्टीयरिंग, वीडियो वायरल होने पर एआरटीओ ने ठोका 31,300 रुपये का जुर्माना

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया। क्षेत्राधिकारी यातायात पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो और वाहन संख्या के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं एआरटीओ एनसी शर्मा ने कार्रवाई करते हुए संबंधित कार पर 31,300 रुपये का चालान किया है।

औरैया में युवती ने बिना ड्राइवर चलती कार में थामा स्टीयरिंग, वीडियो वायरल होने पर एआरटीओ ने ठोका 31,300 रुपये का जुर्माना
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद में यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी का एक मामला सामने आया है, जहां हाईवे पर चलती कार में ड्राइवर की सीट खाली होने के बावजूद बगल की सीट पर बैठी एक युवती द्वारा स्टीयरिंग थामे हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह 14 सेकेंड का वीडियो बुधवार को इंस्टाग्राम पर सामने आते ही चर्चा का विषय बन गया और लोगों ने पुलिस व प्रशासन पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार हाईवे पर रफ्तार में है, ड्राइवर की सीट खाली है और युवती साइड सीट से स्टीयरिंग संभाले हुए है। खास बात यह रही कि वीडियो में दिख रही युवती एक दिन पहले ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर के देवकली चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाते हुए और सड़क सुरक्षा का संकल्प लेते हुए नजर आई थी।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और परिवहन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया। क्षेत्राधिकारी यातायात पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो और वाहन संख्या के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं एआरटीओ एनसी शर्मा ने कार्रवाई करते हुए संबंधित कार पर 31,300 रुपये का चालान किया है।

बताया जा रहा है कि युवती ने खुद को यूट्यूबर बताया है और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते समय इस खतरनाक हरकत को अंजाम दिया। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल खुद के लिए बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। मामले को उदाहरण बनाते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।