नए यूजीसी कानून के विरोध में ब्राह्मण महासभा का हल्ला बोल, शंखनाद के साथ किया जोरदार प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में शंखनाद किया गया, जिससे माहौल काफी गरमाया रहा। ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यूजीसी के नए नियम शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक संतुलन के लिए घातक हैं।

नए यूजीसी कानून के विरोध में ब्राह्मण महासभा का हल्ला बोल, शंखनाद के साथ किया जोरदार प्रदर्शन
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हमीरपुर से कर्मेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट —

हमीरपुर/जनमत न्यूज। नए यूजीसी कानून के विरोध में बुधवार को ब्राह्मण महासभा ने जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। हाथों में खून से लिखे “यूजीसी रोल बैक” के पोस्टर लेकर कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी के नए नियमों को “काला कानून” बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में शंखनाद किया गया, जिससे माहौल काफी गरमाया रहा। ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यूजीसी के नए नियम शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक संतुलन के लिए घातक हैं। यदि सरकार ने शीघ्र ही इन नियमों को वापस नहीं लिया तो आगे और अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा।

महासभा के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग की कि नए यूजीसी कानून पर पुनर्विचार कर इसे निरस्त किया जाए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन सतर्क रहा और किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जिलाधिकारी कार्यालय परिसर का है।