बेटी की शादी से पहले जमाई के साथ सासू मां हुई फरार

बेटी की शादी से ठीक 9 दिन पहले मां ने अपने होने वाले दामाद को अपने प्रेमजाल में फंसाकर घर के अंदर रखे नगद और लाखों रुपए के सोने चांदी का आभूषण लेकर दामाद के साथ मौके से रफूचक्कर हो गई।

बेटी की शादी से पहले जमाई के साथ सासू मां हुई फरार
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना मंडराक क्षेत्र के एक गांव मनोहरपुर से एक लड़की की शादी से पहले ही सासू मां ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटी की शादी से ठीक 9 दिन पहले मां ने अपने होने वाले दामाद को अपने प्रेमजाल में फंसाकर घर के अंदर रखे नगद और लाखों रुपए के सोने चांदी का आभूषण लेकर दामाद के साथ मौके से रफूचक्कर हो गई। दामाद और सासू मां के इस हरकत को लेकर इलाके में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तो वहीं इस घटना को लेकर परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
दरअसल पूरा मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है। यहां के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी थाना छर्रा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक राहुल के साथ तय की थी। 16 अप्रैल को उसकी बारात आनी थी। जिसके चलते परिवार के सभी लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। लेकिन जिस लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी होनी थी, उसी लडके को उसकी पत्नी अपना दिल दे बैठी और उसके साथ भाग गईं। दामाद और सास को लेकर हुई इस घटना के बाद से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं बेटी की तबीयत भी खराब हो गई। जिसके चलते उसको घर पर ही ड्रिप लगाकर इलाज किया जा रहा है। अपनी मां की हरकत से बेटी हैरान और परेशान है। बेटी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसकी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई है। बेटी हाथों में मेहंदी रचने से पहले अपनी शादी के सपने देख रही थी। और अपनी शादी की तैयारियां कर रही थीं, मगर उसकी मां की इस हरकत ने एक पल में ही उसके सारे सपने तोड़ दिए।
बेटी शिवानी ने घटना को लेकर बताया कि उसकी शादी छर्रा दांदो क्षेत्र निवासी युवक राहुल उर्फ शिवा के साथ 16 अप्रैल के दिन होनी थी। इस दौरान पिछले 3 महीने से उसका होने वाला पति राहुल और उसकी मां का फोन पर लगातार बात चल रही थी। उसके घर में 3 लाख 50 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। जबकि घर में करीब 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण रखा हुआ था। राहुल ने उसकी मां को जो-जो बोला उसके कहने पर उसकी मां ने उसे सब दे दिया और उसकी शादी से पहले उसकी मां अपने होने वाले दामाद राहुल के भाग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।