सरकारी कर्मचारियों को राहत: ऑटोमैटिक मिलेगा CGHS कार्ड
Business News :यदि आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं, तो यह जानकारी आपके लिए अहम हो सकती है। हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने CGHS (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) से जुड़े कार्ड जारी करने को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है।
Business News:यदि आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं, तो यह जानकारी आपके लिए अहम हो सकती है। हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने CGHS (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) से जुड़े कार्ड जारी करने को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है।
मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि जिन कर्मचारियों के वेतन से हर महीने CGHS योगदान की कटौती होती है, उन्हें स्वचालित रूप से CGHS कार्ड मिलना चाहिए, भले ही उन्होंने इसके लिए कोई आवेदन न किया हो। इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सिर्फ आवेदन न करने की वजह से किसी भी पात्र कर्मचारी को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न होना पड़े।
दरअसल, कई कर्मचारी CGHS में नियमित योगदान देने के बावजूद कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर पाते। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे अनुचित माना है कि उन्हें CGHS सुविधाओं से बाहर रखा जाए।
इसलिए अब कार्ड आवेदन की आवश्यकता खत्म कर दी गई है, और प्रशासनिक शाखाओं को यह निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि योग्य कर्मचारियों को CGHS कार्ड स्वतः जारी किए जाएं।गौरतलब है कि CGHS एक अनिवार्य योजना है और जिनका निवास CGHS डिस्पेंसरी क्षेत्र में आता है, उनके वेतन से स्वतः योगदान की कटौती शुरू हो जाती है। ऐसे कर्मचारियों को अब कार्ड के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Janmat News 
