चंदौली: मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प मामले में सपा के पूर्व विधायक समेत चार पर मुकदमा दर्ज

चंदौली जनपद में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस से झड़प मामले में सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू समेत चार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र का है।

चंदौली: मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प मामले में सपा के पूर्व विधायक समेत चार पर मुकदमा दर्ज
Published By- Diwaker Mishra

चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट  

चंदौली/जनमत न्यूज़। उप्र के चंदौली जनपद में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस से झड़प मामले में सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू समेत चार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त समाचार के अनुसार 26 जनवरी की रात सैयदराजा कस्बे में रूट को तोड़ने और डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। डीजे और प्रतिबंधित रास्ते से जुलूस निकालने को लेकर सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज कुमार सिंह व और सीओ सदर में जमकर तीखी बहस हुई थी।

पुलिस ने निर्धारित ध्वनि से ज्यादा की आवाज में डीजे बजाने का आरोप लगते हुए इसे कोर्ट के आदेश के उल्लंघन का मामला बताया था। अब इसी मामले में पुलिस ने डीजे संचालक एवं मूर्ति वाले सहित 60 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा है।