लखीमपुर: गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से नीचे दबी स्कूल वैन, राहत और बचाव कार्य जारी

लखीमपुर खीरी जनपद स्थित मोहम्मदी-पुवाया मार्ग पर मडैया के पास एक भीषण हादसा हो गया, जहाँ गन्ने से लदे एक ओवरलोड ट्रक के पलटने से उसके नीचे एक स्कूल वैन पूरी तरह दब गई।

लखीमपुर: गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से नीचे दबी स्कूल वैन, राहत और बचाव कार्य जारी
Published By- Diwaker Mishra

लखीमपुर खीरी से लोकेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी/ जनमत न्यूज़। उप्र के लखीमपुर खीरी जनपद स्थित मोहम्मदी-पुवाया मार्ग पर मडैया के पास एक भीषण हादसा हो गया, जहाँ गन्ने से लदे एक ओवरलोड ट्रक के पलटने से उसके नीचे एक स्कूल वैन पूरी तरह दब गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर जेसीबी की सहायता से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। गन्ने का बोझ इतना अधिक था कि वैन का ढांचा बुरी तरह पिचक गया, जिसके भीतर मासूम बच्चों और चालक के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर पहुँची कई जेसीबी मशीनों और भारी क्रेनों की सहायता से गन्ने के विशाल मलबे को हटाने का काम निरंतर जारी है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह खुद मौके पर पहुँच गए और अपनी देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली।

उन्होंने अधिकारियों को हर एक पल की कीमत समझते हुए जल्द से जल्द बच्चों तक पहुँचने के सख्त निर्देश दिए हैं। मौके पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दूसरी ओर, इस हादसे ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।

ग्रामीणों ने परिवहन विभाग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ओवरलोडिंग केइ खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। फिलहाल, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और भारी मशीनरी की मदद से वैन को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने का संघर्ष अंतिम चरण में है।