रोहित और कोहली के रिटायरमेंट पर संजय मांजरेकर बोले – घबराने की जरूरत नहीं, नए सितारे चमकेंगे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भी फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Sports News:पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भी फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इंग्लैंड दौरे से पहले इन दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिसके बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
कोहली और रोहित, जो लंबे समय से टीम इंडिया की रीढ़ माने जाते थे, अब मैदान में नहीं होंगे। ऐसे में यह चर्चा हो रही है कि कप्तानी कौन करेगा और नंबर 4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा।
मांजरेकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, “जब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों ने संन्यास लिया था, तब भी लोग चिंतित थे। लेकिन कुछ सालों के अंदर ही भारत फिर से दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम बन गया।”
उन्होंने भरोसा जताया कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “जब तक भारत में क्रिकेट लोकप्रिय है और युवा क्रिकेटर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तब तक टीम इंडिया को अच्छे खिलाड़ी मिलते रहेंगे।”
मांजरेकर ने यह भी कहा कि शुरुआत में थोड़ी दिक्कत जरूर होगी, लेकिन नई टीम धीरे-धीरे लय पकड़ेगी। खासतौर पर विदेशी मैदानों पर बल्लेबाजी भारत की पुरानी कमजोरी रही है, लेकिन यह भी सुधरेगा।
उन्होंने कहा, “नई टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। हमें बस धैर्य रखना है। नए सितारे और बेहतरीन गेंदबाज उभर कर सामने आएंगे। याद रखिए, जब फैब 4 गए थे, तब भी भारतीय बॉलिंग मजबूत हुई थी। आज भी वैसा ही हो सकता है।”
अंत में मांजरेकर ने कहा, “जब रोहित और कोहली थे, तब भी भारत को कई बार हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए इस नई टीम के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। बस उन्हें बिना दबाव के खेलना होगा। नई टीम को शुभकामनाएं।”