भारत लौटे कोच गौतम गंभीर, बोले- शुभमन गिल की कप्तानी शानदार रही, पूरी टीम तारीफ की हकदार
इंग्लैंड दौरे से लौटे कोच गौतम गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की। बोले- गिल ने शानदार नेतृत्व किया, पूरी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली: इंग्लैंड में हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भारत लौट आए हैं। मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल की जमकर सराहना की और पूरी टीम को श्रेय दिया।
गंभीर ने कहा,“गिल ने शानदार काम किया है। वह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा करेंगे और हम उनके नेतृत्व से बेहद खुश हैं। यह टीम पिछले दो महीनों से पांचों टेस्ट में बेहतरीन खेली है।”
गौरतलब है कि शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में 6 रन से जीत दर्ज कर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली। गिल ने इस दौरे पर 754 रन बनाए, जिससे वे सीरीज़ के सबसे सफल बल्लेबाज़ भी रहे।
सिर्फ गिल नहीं, पूरी टीम की तारीफ
गंभीर ने किसी एक खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ कहने से इनकार करते हुए कहा:“सिराज ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की, लेकिन सिर्फ उन्होंने नहीं, हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। चाहे वो गिल हों, सिराज, जडेजा या केएल राहुल... सभी शानदार थे।”
तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इस दौरे पर 23 विकेट लिए और निर्णायक ओवल टेस्ट में गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड करके भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
सीरीज़ में अन्य प्रमुख प्रदर्शन
-
केएल राहुल – 507 रन
-
रविंद्र जडेजा – 504 रन
-
जसप्रीत बुमराह – 3 टेस्ट में 14 विकेट
-
सिराज – 5 टेस्ट में 23 विकेट
गंभीर ने कहा कि टीम ने एक यूनिट के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया और वे सभी प्रशंसा के हकदार हैं।