घर में निकला 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित चांदपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के अंदर लगभग 12 फीट लंबा विशाल अजगर निकल आया।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित चांदपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के अंदर लगभग 12 फीट लंबा विशाल अजगर निकल आया। अजगर को देख परिवार के सदस्य डर से चीख पड़े और बच्चे दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घर के पास जंगल और नहर होने के कारण इस क्षेत्र में अक्सर सांप, बिच्छू और अजगर जैसे जहरीले जीव घरों में निकल आते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों की मेहनत से रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया। टीम की तत्परता और सावधानी से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए क्षेत्र में नियमित निगरानी और सफाई व्यवस्था होनी चाहिए।