मुज़फ्फरनगर कलेक्ट्रेट में कश्यप समाज का विशाल प्रदर्शन, मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान समाज के वक्ताओं ने 16 जनवरी को मेरठ में सोनू कश्यप को इंसाफ दिलाने के लिए हुए धरने के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग की।

मुज़फ्फरनगर कलेक्ट्रेट में कश्यप समाज का विशाल प्रदर्शन, मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर चेतावनी
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट — 

मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। मुज़फ्फरनगर कलेक्ट्रेट परिसर में कश्यप समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान समाज के वक्ताओं ने 16 जनवरी को मेरठ में सोनू कश्यप को इंसाफ दिलाने के लिए हुए धरने के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग करने के बावजूद समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए, जो पूरी तरह अनुचित हैं। वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ही दर्ज मुकदमों को वापस नहीं लिया तो कश्यप समाज आंदोलन को और तेज करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की गई और प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजने की बात कही गई। समाज के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वे अपने हक और न्याय के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार हैं।

जनमत न्यूज की टीम ने मौके पर पहुंचकर जीरो ग्राउंड से पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगों और आंदोलन की आगे की रणनीति को जाना।