ड्यूटी जा रहे बैंक कर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन सहित फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

ड्यूटी जा रहे बैंक कर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी जा रहे एक बैंक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर निवासी अरविंद सिंह के रूप में हुई है, जो एक निजी बैंक में कार्यरत थे।

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह प्रतिदिन की तरह बाइक से ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वह जगतपुर थाना क्षेत्र के बाईपास के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन सहित फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।