चौकी से कुछ कदम की दूरी पर बेखौफ चोरों का आतंक, दो दुकानों में लाखों की चोरी
चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान और एक आढ़ती की दुकान को निशाना बनाया। ज्वेलर्स की दुकान से करीब डेढ़ किलो चांदी, चार ग्राम सोना और ₹50,000 नकद चोरी किए गए, जबकि आढ़ती की दुकान से सरसों की बोरियां और ₹25,000 नकद लेकर चोर फरार हो गए।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिस चौकी के पास भी चोरी करने से नहीं हिचक रहे। थाना शमशाबाद क्षेत्र के चिलसरा चौकी के पास चोरों ने बीती रात दो दुकानों की दीवार काटकर लाखों रुपये का माल और नकदी उड़ा ली। वारदात स्थल पर मिली परिस्थितियाँ पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करती हैं।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान और एक आढ़ती की दुकान को निशाना बनाया। ज्वेलर्स की दुकान से करीब डेढ़ किलो चांदी, चार ग्राम सोना और ₹50,000 नकद चोरी किए गए, जबकि आढ़ती की दुकान से सरसों की बोरियां और ₹25,000 नकद लेकर चोर फरार हो गए। दोनों दुकानों की दीवारें काटकर चोरी की गई, जिससे साफ है कि चोरों ने वारदात को पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया।
यह चोरी चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्रीय पुलिस की चौकसी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि यदि चौकी पुलिस रात में सक्रिय गश्त पर रहती, तो यह घटना नहीं होती। उन्होंने इसे पुलिस के लिए सीधी चुनौती बताया है।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने हाल ही में सभी थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन स्थानीय पुलिस ने आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए लापरवाही बरती। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में नियमित गश्त नहीं की जा रही थी, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हुए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं, व्यापारियों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि जब चौकी के पास चोरी हो सकती है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या भरोसा? उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Janmat News 
