नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी से पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से घायल, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद

मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी से पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से घायल, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हाथरस से होमेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट —

हाथरस/जनमत न्यूज। जनपद हाथरस में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में वांछित आरोपी के साथ एसओजी टीम, सिकंदराराऊ पुलिस एवं जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर जनपद में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिकंदराराऊ पुलिस गश्त पर थी, तभी सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिग से छेड़छाड़ के अभियोग में वांछित आरोपी नई बाईपास के कच्चे रास्ते से मोटरसाइकिल द्वारा कहीं जाने की फिराक में है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करने का प्रयास किया, लेकिन खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी जीशान पुत्र बाबू, निवासी शहाबुद्दीन गंज, थाना सिकंदराराऊ घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिकंदराराऊ में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे उपचार के पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।