रमपुरा कठवर में नाली निर्माण के दौरान बाल मजदूरी का मामला आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मपुरा कठवर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बाल मजदूरी का मामला आया सामने पीड़बल्यूड़ी बिभाग की बनी सड़क के दौरान गांव में नाली निर्माण कराते समय बच्चे मजदूरी करते आए नजर,बाल मजदूरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिम्मेदारों साधी चुप्पी। गांव के ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर लगाया बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का आरोप ।

ललितपुर (जनमत): रमपुरा कठवर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बाल मजदूरी का मामला आया सामने पीड़बल्यूड़ी बिभाग की बनी सड़क के दौरान गांव में नाली निर्माण कराते समय बच्चे मजदूरी करते आए नजर,बाल मजदूरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिम्मेदारों साधी चुप्पी। गांव के ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर लगाया बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का आरोप । जहां एक ओर प्रदेश सरकार बाल मजदूरी अधिनियम लागू कर बच्चों को मजदूरी से बचाकर उन्हें शिक्षित करने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुरा कठवर में बाल मजदूरी करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क किनारे बनवाई जा रही नाली के निर्माण कार्य में बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है, हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिखाया जा रहा है कि जनपद के किसी गांव में निर्माण कार्य चल रहा है और उसमें बच्चे मजदूरी करते नजर आ रहे हैं। जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुरा कठवर का है, जहां सड़क किनारे नाली निर्माण कराया जा रहा है और उसमें बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है। जानकारी करने पर यह भी पता चला कि बार लड़वारी रमपुरा कठवर को जोड़ने के लिए करीब 12 किलोमीटर तक की सड़क का चौड़ीकरण एवं सूद्रणीकरण का कार्य करवाया गया था, जिसका लोकार्पण लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री द्वारा सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं सांसद अनुराग शर्मा की उपस्थिति में कराया गया था, जिसका यहां पर बोर्ड भी लगा है। इसी सड़क के किनारे नाली बनाई जानी थी, जिसका निर्माण कार्य कराया जा रहा था । लेकिन इस निर्माण कार्य में शासनादेश के विपरीत बच्चों को लगाया गया और उनसे बाल मजदूरी भी कराई जा रही थी। तभी वहां पर किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो लगातार वायरल हो रहा है। अब इस मामले में देखने वाली बातें होगी कि जब बच्चों से बाल मजदूरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तब जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस मामले में क्या ठोस कदम उठाया जाता है या फिर इस मामले को यूं ही ठंडे वस्ते में डाल दिया जाता है।
Reported By: Suryakant Sharma
Published By: Satish Kashyap