लखीमपुर खीरी में एक्सीडेंट में चार की मौत
खीमपुर खीरी में लगातार ओवर स्पीड के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। शासन प्रशासन ओवर स्पीड पर लगाम लगाने पर हो रहा नाकाम साबित।

लखीमपुर खीरी (जनमत):लखीमपुर खीरी में लगातार ओवर स्पीड के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। शासन प्रशासन ओवर स्पीड पर लगाम लगाने पर हो रहा नाकाम साबित। आपको बता दें कि जनपद के थाना मैलानी क्षेत्र के अंतर्गत चौकी संसारपुर के कुछ दूरी पर ही एक उत्तराखंड की रोडवेज बस ने मोटर साइकिल सवारों को ओवर टेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी जिससे दो मोटर साइकिल पर सवार चार लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना मैलानी पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी गोला भी मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया वही 8 वर्ष के बच्चे सहित सभी मृतकों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर भेज दिया है वहीं एक्सीडेंट करने वाली बस को पुलिस कब्जे में लेकर कर रही विधिक कार्यवाही। आपको बता दे कि प्रशाशन की नाकामी के चलते हर रोज सड़क हादसों में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। क्या शासन प्रशासन के इन सड़क हादसों को रोकने के लिए उनके पास कोई उपाय नहीं है यह एक बड़ा सवाल उठ रहा है।
Reported By: Lokendra Singh
Published By: Satish Kashyap