पुलिस ने गुमशुदा महिला की हुई हत्या का किया सफल अनावरण

यूपी के बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सहयोगी रहे पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद की बहु का गला दबा कर हत्या करने के उपरान्त उसका शव जंगल के पास एक नाले में फेक दिया गया था। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बरामद कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हुई कार एवं अन्य साक्ष्य बरामद किया है।

पुलिस ने गुमशुदा महिला की हुई हत्या का किया सफल अनावरण

बलरामपुर/जनमत। यूपी के बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सहयोगी रहे पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद की बहु का गला दबा कर हत्या करने के उपरान्त उसका शव जंगल के पास एक नाले में फेक दिया गया था। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बरामद कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हुई कार एवं अन्य साक्ष्य बरामद किया है। हत्यारोपी एक निजी बैंक का कर्मचारी है। 
बतादें कि बलरामपुर के तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे सुखदेव प्रसाद की बेटी गंगाजली की बहु विनीता सरोज पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद के सिविल लाइन आवास पर रहती थी। और बलरामपुर जिला पंचायत परिसर में स्थित कंपोजिट विद्यालय में अनुदेशिका थी। एक अप्रैल की शाम बाजार के लिए निकली थी, तभी से वापस नहीं लौटी थी। घर वालों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, तो पति मदन कुमार ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। सर्विलांस टीम और नगर कोतवाली पुलिस ने काल डिटेल खंगाला तो HDFC बैंक के एक कर्मी उमेश कुमार से बातचीत होने की जानकारी मिली। पुलिस ने उमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बाद में उसने पुलिस के सामने सच्चाई उगल दी। पुलिस का कहना है कि उमेश की विनीता से नजदीकियां थी। आपस में विवाद होने पर उसने विनीता को बुलाया और फिर उसे घुमाने के बहाने कार से ले जाकर दुप्पटे से गला दबा कर हत्या कर उसके शव को खरगूपुर के गोनरिया नाले में ले जाकर फेक दिया। विनीता का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, मृतका का दुप्पटा एवं मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। विदित रहे कि पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद 1962 एवं 67 में तुलसीपुर के जनसंघ के विधायक रहे है और अटल जी के खास सहयोगियों में उनकी गिनती होती थी। पूर्व विधायक के छोटे बेटे मनोज कुमार आर्य वर्तमान में बीजेपी के अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री है। विधायक की बेटी गंगाजली के बेटे मदन कुमार आर्य और विनीता सरोज  पूर्व विधायक सुखदेव जी के साथ रह कर उनकी देखभाल करते थे।

REPORTED BY - GULAM NAVI

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR