पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को गोली लगी, चार गिरफ्तार

जनपद बहराइच में अपराध के खिलाफ जारी अभियान के तहत एसओजी और फखरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को गोली लगी, चार गिरफ्तार
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच में अपराध के खिलाफ जारी अभियान के तहत एसओजी और फखरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। रविवार देर रात गांधी घाट भकला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये बदमाश हाल ही में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी का माल आपस में बाँट रहे थे। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली और मौके पर घेराबंदी की गई। पुलिस ने जब बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रज्जब अली के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मौके से दो अवैध असलहे, जिंदा कारतूस, तथा सोने-चांदी के जेवरात समेत चोरी गया अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। एसपी बहराइच द्वारा इस कार्यवाही को एक महत्वपूर्ण सफलता बताया गया है और टीम को सराहना दी गई है। पुलिस का कहना है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख जारी रहेगा।