सावन के आखिरी सोमवार पर उमड़ा आस्था का सैलाब
सावन के पवित्र माह के आखिरी सोमवार पर अयोध्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

खराब मौसम के बावजूद लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी
अयोध्या/जनमत न्यूज। सावन के पवित्र माह के आखिरी सोमवार पर अयोध्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। सरयू नदी के तट पर लाखों भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई और सिद्धपीठ नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। नागेश्वर नाथ मंदिर के गर्भगृह की क्षमता के अनुसार श्रद्धालुओं को नियंत्रित ढंग से प्रवेश दिया जा रहा है। सरयू तट से नागेश्वर नाथ मंदिर तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग भी बनाया गया है।
हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि परिसर में भी दर्शन और पूजन का सिलसिला जारी है। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के साथ-साथ प्रभु श्रीराम और हनुमान जी के भी दर्शन किए। कल से अयोध्या के सभी मठ-मंदिरों में झूलन उत्सव की शुरुआत होगी। यह उत्सव रक्षाबंधन तक चलेगा और पारंपरिक रूप से इसका समापन रक्षाबंधन के दिन होगा।
सावन के आखिरी सोमवार पर श्रद्धालुओं का यह जनसैलाब अयोध्या की धार्मिक आस्था और अध्यात्मिक माहौल को और भी पवित्र बना रहा है।