एनटीपीसी ऊंचाहार में मालगाड़ी के चार पहिए पटरी से उतरे, कोई नुकसान नही

धनबाद से कोयला लेकर आई मालगाड़ी एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंची थी। कोयला अनलोड करने के बाद जैसे ही ट्रेन गेट से बाहर निकली, इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए अचानक पटरी से उतर गए, जिससे मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

एनटीपीसी ऊंचाहार में मालगाड़ी के चार पहिए पटरी से उतरे, कोई नुकसान नही
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। एनटीपीसी ऊंचाहार के अरखा क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोयला उतारने के बाद लौट रही एक मालगाड़ी के चार पहिए अचानक पटरी से उतर गए। यह घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा एनटीपीसी रेल खंड की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनबाद से कोयला लेकर आई मालगाड़ी एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंची थी। कोयला अनलोड करने के बाद जैसे ही ट्रेन गेट से बाहर निकली, इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए अचानक पटरी से उतर गए, जिससे मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही रेलवे और एनटीपीसी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहियों को दोबारा ट्रैक पर चढ़ाया और कुछ ही समय में गाड़ी को सुरक्षित रवाना कर दिया।

गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और रेल यातायात पर भी कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि यह रेल ट्रैक केवल एनटीपीसी की कोयला लदी मालगाड़ियों के संचालन के लिए आरक्षित है।

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर और स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि घटना मामूली तकनीकी कारणों से हुई थी, स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है, और अब ट्रैक पर आवाजाही सामान्य रूप से जारी है।