कैसरगंज में आदमखोर भेड़िये का आतंक, दो मासूम बच्चियों पर हमला, इलाके में दहशत

कैसरगंज में आदमखोर भेड़िये का आतंक, दो मासूम बच्चियों पर हमला, इलाके में दहशत
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट —

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में देर रात आदमखोर भेड़िये के हमले से इलाके में दहशत फैल गई। भेड़िये ने घर के पास मौजूद दो मासूम बच्चियों पर अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भेड़िया दोनों बच्चियों को अपने जबड़े में दबाकर घसीटते हुए ले जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन परिजनों की चीख-पुकार और शोरगुल से घबराकर वह दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया।

हमले में दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन तत्काल उन्हें कैसरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

लगातार हो रहे भेड़िया हमलों से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। ग्रामीण रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं। बच्चों और महिलाओं में खासा डर व्याप्त है, वहीं ग्रामीणों में वन विभाग और प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हो रहे इन हमलों से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर आदमखोर भेड़िये का आतंक कब समाप्त होगा, कब गांव के लोग चैन की नींद सो पाएंगे और वन विभाग व प्रशासन कब तक केवल अलर्ट जारी कर औपचारिकता निभाता रहेगा। उनका आरोप है कि ठोस कार्रवाई के अभाव में भेड़िया लगातार मासूमों को निशाना बना रहा है।

लगातार बढ़ते हमलों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में भेड़िये को पकड़ने या मारने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि लोगों को इस खौफ से निजात मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।