तंत्र मंत्र की तालीम देने वाले संदिग्ध मदरसों पर चला बुलडोजर
जनपद बहराइच में नेपाल सीमा पर स्थित रंजीत बोझा गाँव में बने उन मदरसों को आज बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया जहां छात्रों को काँपी पेन की जगह दीपक जलाकर तंत्र मंत्र की तालीम दी जा रही थी।

बहराइच/जनमत। जनपद बहराइच में नेपाल सीमा पर स्थित रंजीत बोझा गाँव में बने उन मदरसों को आज बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया जहां छात्रों को काँपी पेन की जगह दीपक जलाकर तंत्र मंत्र की तालीम दी जा रही थी। जबकि यह मदरसा दारूल उलूम गुलशने सैय्यद ग्राम समाज की जमीन पर बनाकर अतिक्रमण किया गया था।
बतादें कि नेपाल सीमा से सटे गाँव में बने अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। सरकारी जमीन पर बने मदरसे धराशायी किये जा रहे हैं। शासन के निर्देश पर की जा रही इस कार्यवाही से संचालकों में अफरातफरी का माहौल है। जिला प्रशासन ने 2 मदरसों को आज बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया है। जिसमें एक मदरसा नवाबगंज थाना क्षेत्र के जमादार पुरवा में स्थित हैं एवं दूसरा मदरसा रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रंजीत बोझा गाँव मे स्थित था।
आज धराशायी किये गए इन दोनों मदरसों को प्रसासन की तरफ से नोटिस दी गयी थी। फिलहाल नेपाल सीमा पर अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बनाये गए गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जाँच कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।