वीर क्रांतिकारी वीरा पासी की जयंती धूमधाम से मनाई गई, हजारों ने दी श्रद्धांजलि

वीर सपूत वीरा पासी की जयंती आज उनके पैतृक गांव भीरा गोविंद सिंह में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शामिल होकर इस अमर सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वीर क्रांतिकारी वीरा पासी की जयंती धूमधाम से मनाई गई, हजारों ने दी श्रद्धांजलि
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। देश की राजनीति में अहम पहचान रखने वाला रायबरेली जिला न केवल राजनीतिक दृष्टि से बल्कि क्रांतिकारी परंपरा के लिए भी प्रसिद्ध रहा है। ऐसे ही वीर सपूत वीरा पासी की जयंती आज उनके पैतृक गांव भीरा गोविंद सिंह में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शामिल होकर इस अमर सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड से आए डॉ. जितेंद्र सरोज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “पासी समाज इतिहास का क्षत्रिय समाज रहा है, जिसने मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक हर दौर में देश और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।”

वक्ताओं ने कहा कि वीरा पासी अवध के महाराणा प्रताप कहे जाने वाले राणा बेनी माधव बक्श सिंह के सेनापति थे। उन्होंने अंग्रेजों की कैद से अपने राजा को अकेले ही मुक्त कराया था, जिससे अंग्रेजी शासन की नींव हिल गई थी। इस वीरता ने उन्हें अमर बना दिया।

कार्यक्रम स्थल पर वीरा पासी पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया गया। लोगों ने उनके पदचिह्नों पर चलने और समाज में एकता व स्वाभिमान बनाए रखने का संकल्प लिया।