मकान की दूसरी मंजिल पर भीषण आग, परफ्यूम की बोतलों के धमाकों से दहशत, लाखों का नुकसान
मंगलवार शाम करीब चार बजे परिवार के सदस्य नीचे वाले हिस्से में थे, तभी दूसरी मंजिल पर धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।
औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —
औरैया/जनमत न्यूज। दिबियापुर कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम एक आवासीय मकान की दूसरी मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कमरे में रखी परफ्यूम की बोतलें तेज धमाकों के साथ फटने लगीं। धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना अंकित गुप्ता के मकान में हुई, जहां वह अपने भाई और परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार शाम करीब चार बजे परिवार के सदस्य नीचे वाले हिस्से में थे, तभी दूसरी मंजिल पर धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। कमरा शादी के उपयोग के लिए रखी परफ्यूम की बोतलों और उनके गत्तों से भरा था, जो आग लगने के बाद तेजी से भड़क उठे और लगातार तेज आवाज के साथ फटने लगे।
स्थानीय लोगों ने तत्काल नगर पंचायत को सूचना दी। पहले चरण में नगर पंचायत का पानी का टैंकर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ। कुछ देर बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के मकानों में भी डर का माहौल बना रहा।
आग लगने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मकान मालिक अंकित गुप्ता ने बताया कि घटना के समय वह कानपुर में थे। परिवार के सदस्यों द्वारा फोन पर मिली जानकारी के अनुसार दूसरी मंजिल पर रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि नुकसान का विस्तृत आकलन अभी नहीं हो सका है, लेकिन अनुमान है कि क्षति लाखों रुपये तक पहुंच सकती है। यह घटना एक बार फिर आग से सुरक्षा और विद्युत लाइनों की नियमित जांच की आवश्यकता की ओर संकेत करती है।

Janmat News 
