मेडिकल कॉलेज में मरीज की तीमारदार से सफाईकर्मी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी जयशंकर सन फैसिलिटी फर्म का कर्मचारी है, मेडिकल कॉलेज का नियमित स्टाफ नहीं है। फर्म को लिखित रूप में कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं।
शाहजहांपुर/जनमत न्यूज। शहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक सफाईकर्मी ने मरीज की देखभाल में लगी महिला के साथ रेप किया। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी और पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाईकर्मी जयशंकर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना कांट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति तीन दिनों से मेडिकल कॉलेज के पुरुष मेडिसिन वार्ड में यूरिन संबंधी बीमारी के उपचार के लिए भर्ती था। उसकी देखभाल के लिए उसकी भाभी अस्पताल में रुकी हुई थी। सोमवार सुबह महिला ने सफाईकर्मी से अच्छे डॉक्टर को बुलाने में मदद मांगी थी। इसी बहाने आरोपी ने उसे स्टाफ बाथरूम में बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी जयशंकर उसके ही क्षेत्र का रहने वाला है और पहले से जान-पहचान थी। उसने बताया, “मैंने उससे कहा था कि किसी अच्छे डॉक्टर को बुला दो। वह मुझे बहाने से स्टाफ शौचालय में ले गया और दरवाजा बंद कर जबरन गलत काम किया।” पीड़िता ने शोर मचाकर किसी तरह खुद को छुड़ाया और पुलिस चौकी जाकर घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पीड़िता के पति ने बताया कि वह बाहर मजदूरी करता है और उसका भाई बीमार है। पत्नी उसकी देखभाल कर रही थी। सुबह अस्पताल पहुंचने पर उसने पुलिस चौकी में पत्नी को देखा, तब घटना की जानकारी हुई।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी जयशंकर सन फैसिलिटी फर्म का कर्मचारी है, मेडिकल कॉलेज का नियमित स्टाफ नहीं है। फर्म को लिखित रूप में कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा रही है, और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Janmat News 
