अमेठी में अर्टिगा कार से 2 कुंतल पोस्ता छिलका-डोडा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
तस्कर की पहचान बदायूं निवासी आदित्य सचदेव के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि एक व्यक्ति ने उसे डोडा झारखंड के डालटनगंज से बदायूं तक लाने के लिए भेजा था।

अमेठी/जनमत न्यूज। अमेठी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर 23 सितंबर को थाना इन्हौना पुलिस टीम ने एक अर्टिगा कार से 2 कुंतल पोस्ता छिलका-डोडा बरामद किया। बरामद माल की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान बदायूं निवासी आदित्य सचदेव के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि एक व्यक्ति ने उसे डोडा झारखंड के डालटनगंज से बदायूं तक लाने के लिए भेजा था।
एसपी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अर्टिगा कार में डोडा भरकर सुलतानपुर से लखनऊ की ओर जा रही है। कार को रोककर तलाशी लेने पर 12 बोरियों में डोडा बरामद हुआ। आरोपी कार के कागजात भी पेश नहीं कर सका।
थाना इन्हौना पुलिस अब तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत की गई है।