अलीगढ़ में मंदिर की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” लिखे जाने से मचा हड़कंप, पुलिस ने तुरंत करवाया साफ, जांच जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर की दीवारों पर लिखे गए स्लोगन को मिटवाया और दीवारों की सफाई करवाई। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अलीगढ़ में मंदिर की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” लिखे जाने से मचा हड़कंप, पुलिस ने तुरंत करवाया साफ, जांच जारी
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। जनपद अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ी में शनिवार सुबह उस समय तनाव का माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने स्थानीय मंदिर की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” के स्लोगन लिखे देखे। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और थाना गभाना की टीम भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर की दीवारों पर लिखे गए स्लोगन को मिटवाया और दीवारों की सफाई करवाई। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

क्षेत्राधिकारी गभाना संजीव तोमर ने बताया कि मंदिर की दीवारों पर चार जगह “आई लव मोहम्मद” के स्लोगन लिखे पाए गए थे, जिन्हें तत्काल मिटवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

सीओ ने यह भी बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना में शामिल शरारती तत्वों की पहचान की जा सके। पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखी है।