बकरा चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखी गाड़ी में देते थे वारदातों को अंजाम

कौशाम्बी जिले की मोहब्बतपुर पैंसा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक सक्रिय और शातिर बकरा चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

बकरा चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखी गाड़ी में देते थे वारदातों को अंजाम
REPORTED BY - RAHUL BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशाम्बी/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले की मोहब्बतपुर पैंसा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक सक्रिय और शातिर बकरा चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो बकरियां बरामद की हैं, वहीं आरोपियों की निशानदेही पर उनके एक सहयोगी के घर से 21 अन्य बकरियां भी बरामद की गई हैं। साथ ही पुलिस ने एक बुलेरो गाड़ी भी जब्त की है, जिस पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखा हुआ था, जिसे गैंग वारदात के दौरान प्रयोग करता था, ताकि लोग शक न करें।

घटना पैंसा थाना क्षेत्र के अनेठा गांव की है, जहां दो दिन पूर्व बकरी चोरी की घटना दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की और आखिरकार तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में उन्होंने न केवल इस वारदात को स्वीकार किया है, बल्कि यह भी खुलासा किया है कि वे अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की चोरियों को अंजाम दे चुके हैं।

चोरी की गई बकरियों को बेचकर कमाए गए पैसों से ही उन्होंने बुलेरो गाड़ी खरीदी थी। पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।