बस्ती में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक मोड़, बहू के बुलावे पर मायकेवालों ने ससुराल में की जमकर मारपीट
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मामूली घरेलू झगड़ा उस वक्त हिंसक बवाल में बदल गया जब बहू ने गुस्से में आकर मायकेवालों को ससुराल बुला लिया।...

बस्ती/जनमत: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पति-पत्नी के बीच का एक सामान्य विवाद देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गया। मामला सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा गांव का है, जहां एक महिला ने गुस्से में आकर अपने मायकेवालों को फोन किया और ससुराल में पिटाई करवा दी।
गांव निवासी राजू वर्मा का कहना है कि किसी सामान्य बात को लेकर पत्नी से थोड़ी बहस हुई थी, जिसे उन्होंने एक आम घरेलू झगड़ा समझा। लेकिन पत्नी ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और अपने पिता व भाइयों को फोन कर बुला लिया। फोन पर कही बातों से भड़के महिला के पिता और चार भाई, कुछ और लोगों को लेकर ससुराल पहुंच गए।
आरोप है कि ये सभी लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस थे। ससुराल पहुंचते ही उन्होंने पहले पति राजू वर्मा को पीटना शुरू कर दिया और फिर बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों — भाई कृष्ण कुमार, मां बुधना देवी, पिता और छोटे भाई जीवलाल को भी निशाना बनाया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों पर शांति भंग का मामला दर्ज कर चालान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।