मंदिर में पूजा करने आई युवती को युवक ने मारी गोली, प्रेम प्रसंग में वारदात, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने मंदिर में पूजा कर रही युवती को गोली मार दी। युवती गंभीर, सैफई PGI रेफर। आरोपी फरार, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी।

 मंदिर में पूजा करने आई युवती को युवक ने मारी गोली, प्रेम प्रसंग में वारदात, हालत गंभीर
Reported By- Gaurav Pandey, Published By- A.K. Mishra

मैनपुरी/जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में प्रेम प्रसंग के चलते सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंदिर में पूजा करने आई एक युवती को युवक ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया है। आरोपी युवक मौके से फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों के साथ जुट गई है।

घटना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौथियाना की है। जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय दिव्यांशी राठौर, पुत्री स्वर्गीय सुनील राठौर, सुबह पास के मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले युवक राहुल दिवाकर ने मंदिर के भीतर घुसकर दिव्यांशी पर लगातार 4-5 गोलियां दाग दीं।

घटना के तुरंत बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी अरुण कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। आरोपी युवक राहुल और पीड़िता दिव्यांशी के बीच पहले बातचीत होती थी, लेकिन अब रिश्ता खत्म हो गया था। इसी के चलते आरोपी ने मंदिर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

यश राठौर, जो कि पीड़िता का भाई है का कहना है मेरी बहन सुबह मंदिर में पूजा करने गई थी। आरोपी राहुल ने अचानक मंदिर में आकर गोलियां चला दीं। हमें पहले से अंदेशा था, लेकिन इतनी बड़ी वारदात की उम्मीद नहीं थी।

आपको बतादें कि पीड़िता की हालत गंभीर है | उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरो ने स्थिति नाजुक देखते हुए वहां से डॉक्टरों ने उसे सैफई पीजीआई रेफर किया | गोलियां शरीर के ऊपरी हिस्सों में लगी हैं|