नक्शा पास कराने के नाम पर रिश्वत लेते जेई को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) में नक्शा पास कराने के नाम पर रिश्वत लेने वाले जूनियर इंजीनियर (JE) को मिर्जापुर की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

भदोही/जनमत न्यूज। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) में नक्शा पास कराने के नाम पर रिश्वत लेने वाले जूनियर इंजीनियर (JE) को मिर्जापुर की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने जेई के साथ एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी (डाक रनर) को भी पकड़ा है।
बतादें कि मूंसीलाटपुर निवासी नीरज कुमार गोंड ने भवन निर्माण के लिए बीडा कार्यालय में नक्शा पास कराने हेतु आवेदन किया था। आरोप है कि बीडा के जेई विनोद कुमार ने नक्शा पास करने के एवज में एक लाख पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने मिर्जापुर एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की।
मंगलवार को टीम प्रभारी विनय सिंह के नेतृत्व में योजना के तहत शिकायतकर्ता के साथ नकद ₹50,000 की पहली किश्त लेकर बीडा कार्यालय पहुंची। जैसे ही जेई विनोद कुमार और डाक रनर अमित कुमार ने पैसे लिए, एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
दबिश की खबर मिलते ही बीडा कार्यालय में अफरातफरी मच गई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गोपीगंज कोतवाली ले जाया गया, जहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। टीम प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि कार्रवाई पूर्व नियोजित योजना के तहत की गई थी और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।