हरदोई में सनसनीखेज वारदात: महिला की दौड़ाकर युवक ने गोली मारकर की हत्या, परिजनों ने किया सड़क जाम

जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के इसरापुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने बाजार से लौट रही महिला को दौड़ाकर गोली मार दी।

हरदोई में सनसनीखेज वारदात: महिला की दौड़ाकर युवक ने गोली मारकर की हत्या, परिजनों ने किया सड़क जाम
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के इसरापुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने बाजार से लौट रही महिला को दौड़ाकर गोली मार दी। महिला जान बचाने के लिए भागकर एक अन्य व्यक्ति के घर में घुस गई थी, लेकिन आरोपी ने वहां जाकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना उस समय हुई जब महिला बाजार में खोया बेचने गई थी। हमलावर युवक ने पहले महिला का पीछा किया और फिर भीड़भाड़ के बीच गोली चला दी। हत्या के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिलग्राम-कन्नौज मार्ग को जाम कर दिया और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया और मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।