रायबरेली में तालाब किनारे सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी, इलाके में दहशत

जनपद रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को सेमरी चौकी और चौराहा के बीच स्थित तालाब के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव पड़ा दिखाई दिया। तेज दुर्गंध उठने पर ग्रामीण जब पास पहुंचे तो यह भयावह दृश्य सामने आया।

रायबरेली में तालाब किनारे सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी, इलाके में दहशत
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को सेमरी चौकी और चौराहा के बीच स्थित तालाब के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव पड़ा दिखाई दिया। तेज दुर्गंध उठने पर ग्रामीण जब पास पहुंचे तो यह भयावह दृश्य सामने आया।

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है और हालत को देखते हुए आशंका है कि मृतक की मौत कई दिन पहले हुई होगी।

फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और यह चर्चा का विषय बन गया है कि मृतक कौन था और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।