रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान की एंट्री? उपेंद्र ने किया बड़ा खुलासा
Aamir Khan Joins Rajinikanth’s ‘Coolie:साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं।

Filmy News:साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अब इसमें एक और जबरदस्त ट्विस्ट जुड़ गया है। खबरें हैं कि इस बिग-बजट फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एंट्री हो सकती है।
दरअसल, फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे एक्टर उपेंद्र ने हाल ही में इस ओर इशारा किया है। उपेंद्र इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘45’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हैदराबाद में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने ‘कुली’ में आमिर खान के शामिल होने की पुष्टि कर दी।
उपेंद्र ने बातचीत में बताया कि उन्होंने ‘कुली’ के लिए हामी सिर्फ इसलिए भरी क्योंकि फिल्म में रजनीकांत का साथ मिल रहा है। उन्होंने रजनीकांत की तुलना द्रोणाचार्य से की और खुद को एकलव्य बताया। उपेंद्र ने कहा,
“मैंने ज्यादा कुछ नहीं मांगा। जब लोकेश (डायरेक्टर) कहानी लेकर आए, तो मुझे सिर्फ उनके साथ खड़े होना ही पर्याप्त लगा। रजनीकांत मेरे लिए द्रोणाचार्य हैं। उन्होंने मनोरंजन के माध्यम से लोगों को बहुत कुछ सिखाया है।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या आमिर खान और नागार्जुन भी फिल्म का हिस्सा हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा,
“हां, मेरे उनके साथ कुछ दृश्य हैं।”
इस खबर के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में रजनीकांत एक निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उपेंद्र लीड रोल में होंगे। साथ ही, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर जैसे कई जाने-माने सितारे भी फिल्म का हिस्सा होंगे।