अक्षय कुमार की नई फिल्म का टीजर जारी, क्या है 'केसरी चैप्टर 2' में खास?
The teaser of Kesari Chapter 2 begins with 30 seconds of gunfire and people screaming. This is followed by a narration of the 1919 Amritsar Jallianwala Bagh massacre, followed by the entry of Akshay Kumar, who appears as a lawyer.

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म कन्नप्पा 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले उनकी नई फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म के बारे में घोषणा खुद खिलाड़ी कुमार ने इंस्टाग्राम पर की, जहां उन्होंने फिल्म के पहले टीजर को शेयर करते हुए लिखा, "उसने अपना सिर ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके खेल में हराया। उसने उन्हें दिखाया कि उन्हें कहां जाना है। एक नरसंहार, जिसे भारत को जानना चाहिए। साहस में छुपी एक क्रांति। #केसरीचैप्टर2 का टीजर अब जारी हो गया है! 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।"
केसरी चैप्टर 2 के टीजर की शुरुआत 30 सेकंड की गोलियों की आवाज़ और लोगों की चीखों से होती है। इसके बाद 1919 के अमृतसर जलियांवाला बाग नरसंहार की कहानी दिखाई जाती है, और फिर अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो वकील के रूप में नजर आते हैं। इस टीजर को देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, एक यूजर ने तो यह भी लिखा, "कंटेंट कुमार वापस आ गए हैं।"
इससे पहले शनिवार को अक्षय कुमार ने इस फिल्म का ऐलान करते हुए बताया था कि केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी, जिसमें अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के मोशन पोस्टर में खून से सनी एक ईंट की दीवार दिखाई जाती है, जिस पर गोलियों के निशान हैं, और उसके ऊपर लिखा है, "साहस में रंगी क्रांति... केसरी चैप्टर 2", साथ ही गोलियों की आवाजें भी सुनाई देती हैं।
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अक्षय कुमार की केसरी 21 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी, जिसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये था और इसमें परिणीति चोपड़ा, मीर सरवार, विक्रम कोचर, विवेक सैनी, और वंश भारद्वाज ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की थीं। फिल्म की कहानी सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित थी, जिसमें 1897 में 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 207.09 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
Published By: Satish Kashyap