अमिताभ बच्चन ने जवानों के लिए साझा की कविता, सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के बीच उन्होंने भारतीय जवानों को समर्पित एक कविता साझा की है, जिसमें सैनिकों के जज्बे और समर्पण को शब्दों में पिरोया गया है।

अमिताभ बच्चन ने जवानों के लिए साझा की कविता, सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
Published By: Satish Kashyap

FILMY NEWS:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के बीच उन्होंने भारतीय जवानों को समर्पित एक कविता साझा की है, जिसमें सैनिकों के जज्बे और समर्पण को शब्दों में पिरोया गया है।

अमिताभ द्वारा पोस्ट की गई कविता में लिखा गया है –
"ओ हमारे वज्र-दुर्दम देश को विक्षुब्ध-क्रोधातुर जवानों।
किटकिटाकर आज अपने व्रज के-से दांत भींचो, खड़े हो, आगे बढ़ो, ऊपर चढ़ो, बे-कंठ खोले।
बोलना हो तो तुम्हारे हाथ की 2 चोटें बोलें।"

इस पोस्ट के साथ अमिताभ ने "जय हिंद!" लिखकर अपने देशप्रेम की भावना जाहिर की।

हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से मिली प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं। जहां कई लोग उनकी इस भावना की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अमिताभ ने काफी देर से अपनी बात रखी है। एक यूजर ने लिखा, "अब कहने से क्या फायदा जब वक्त निकल चुका है।" वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, "देश के लिए आपका समर्थन बहुत देर से आया है।"

गौरतलब है कि अमिताभ का यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को संबोधित करने के बाद सामने आया है।

अगर बात करें उनके प्रोफेशनल फ्रंट की, तो बिग बी आखिरी बार ‘वेट्टैयन’ फिल्म में नजर आए थे जिसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब अमिताभ बच्चन अगली बार ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।