झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गई एक और जान मचा हड़कंप
स्वास्थ्य विभाग की लगातार जागरूकता और कार्रवाई के बावजूद जिले में झोलाछापों का यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर तारन गांव में सामने आया, जहां एक ग्रामीण की झोलाछाप के इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
कन्नौज (जनमत) :- झोलाछाप डॉक्टरों का फर्जी इलाज अब लोगों की जान लेने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की लगातार जागरूकता और कार्रवाई के बावजूद जिले में झोलाछापों का यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर तारन गांव में सामने आया, जहां एक ग्रामीण की झोलाछाप के इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मृतक के पुत्र अमन के अनुसार, 9 नवंबर को उसके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही स्पेशललाल की हालत और बिगड़ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उनके पिता की जान चली गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और दोषी झोलाछाप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है, जो खुलेआम जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

Janmat News 
